FeaturedJamshedpurJharkhandNational
भाजपा नेता राजीव रंजन ने उलीडीह आदिवासी बस्ती के युवाओं के साथ सुनी “मन की बात”
जमशेदपुर। पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा अंतर्गत उलीडीह मंडल स्थित हरिजन बस्ती में भाजपा नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर उलीडीह मंडल के आदिवासी बस्ती के बूथ संख्या 208,209,210,211,212,213,214 के युवाओं,भवन प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों के साथ सुना।
श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक मन की बात से युवाओं को काफी फायदा होगा एवं उत्साह वर्धन होगा।सरकार द्वारा युवाओं के विकास एवं कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है,जिससे स्वरोजगार श्रृजन करने में प्रेरणा मिलेगी।
मुख्य रूप से जीतू गुप्ता,सहदेव मुंडा,शीतल रजक, सुफल दास,मनोज शर्मा,छोटे सांडिल्य, रतन सामंता ,विजय यादव, मनोज राय,महेंद्र ,बलविंदर सिंह कलसी, राजकुमार सिंह,यशवीर सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे।