FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा नेता दिनेश कुमार का हेमंत सरकार से सवाल: मईया योजना के पैसे कहां से लाए, जनता पर बढ़ाया टैक्स का बोझ?

जमशेदपुर । भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने “मईया योजना” लागू करने के बहाने अन्य महत्वपूर्ण पेंशन योजनाओं को बंद करने और जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का आरोप लगाया।

दिनेश कुमार ने कहा, सरकार ने मईया योजना के पैसे तो दे दिए, लेकिन यह नहीं बताया कि यह पैसा कहां से आया। क्या यह जनता पर टैक्स बढ़ाकर या ट्रैफिक चालान के जरिए वसूली से जुटाया गया, या सूबे झारखंड के अन्य विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रोजेक्ट को बंद कर के राशि जुटाई गई ?

उन्होंने बताया कि विधवा, वृद्धा और परित्यक्त महिलाओं की पेंशन बंद कर दी गई है अथवा अघोषित रोक जारी है। साथ ही, इंडस्ट्रीज सब्सिडी स्कीम से 3500 करोड़ गायब और बिजली दर बढ़ाने की तैयारी है।

दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में पात्र लोग योजना से वंचित हैं, जबकि सरकार झूठे आंकड़े जारी कर रही है। उन्होंने पेंशनधारियों का शीघ्र बकाया भुगतान करने की मांग की।

“यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है,” उन्होंने कहा। दिनेश कुमार का यह बयान सरकार की कार्यसंस्कृति और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है।

Related Articles

Back to top button