FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी व अन्य नेताओं ने जेल गए भाजपा नेता व हिंदूवादी नेताओं के परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस, कहा- राजनीति से प्रेरित पुलिसिया कार्रवाई में पार्टी अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है।

जमशेदपुर। कदमा के शास्त्रीनगर मामले में जिला प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, लाइसेंसी उमेश सिंह एवं संजीव कुमार के कदमा शास्त्रीनगर स्थित आवास जाकर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, भाजपा नेता जटाशंकर पाण्डेय, जिला महामंत्री राकेश सिंह ने उनके परिवारजनों से मुलाकात की एवं पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उपद्रव मामले में पुलिस द्वारा की गई एकपक्षीय एवं विद्वेषपूर्ण कार्रवाई में सुधांशु ओझा, उमेश सिंह एवं संजीव कुमार समेत विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के जेल भेजे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की। पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने परिवारजनों का ढांढस बांधते हुए कहा कि घटना में पुलिस की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। जिसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है। कहा कि भाजपा अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं के संग पूरी मजबूती से खड़ी है। पार्टी की पूरी नजर अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में समान रूप से है।

इस दौरान मुलाकात करने वालों में भाजपा नेता जटाशंकर पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, हरकिशोर तिवारी, नितिन त्रिवेदी, नीलकमल शेखर, दसरथ चौबे, गंगा साहू, मिठू चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button