भाजपा के निवर्तमान सांसद मनोज तिवारी ने चंद्रवंशी कहार समाज पर की अभद्र टिप्पणी
जमशेदपुर में चंद्रवंशी समाज के अमरजीत चंद्रवंशी ने कहा कि मनोज तिवारी माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ होगा मुकदमा
जमशेदपुर। अखिल भारतवर्ष में चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की एक बैठक बिरसानगर जोन नंबर एक में हुई। अध्यक्षता श्री अमरजीत चंद्रवंशी ने की। इस बैठक में महासभा के कोल्हान प्रभारी श्री सीताराम रवानी उपस्थित हुए। बैठक का संचालन समिति के उपाध्यक्ष मधुसूदन चंद्रवंशी ने की। इस बैठक में निवर्तमान सांसद मनोज तिवारी द्वारा चंद्रवंशी कहार समाज के ऊपर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा अभद्र टिप्पणी की गई जिसमें चंद्रवंशी समाज द्वारा जमशेदपुर में जोरदार विरोध किया गया है।
इसका चंद्रवंशी विकास समिति जमशेदपुर ने भी समर्थन किया है। इस अवसर पर श्री अमरजीत चंद्रवंशी ने कहा की निवर्तमान सांसद मनोज तिवारी ने अपनी टिप्पणी को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से ही वापस नहीं लिया या समाज से माफी नहीं मांगा तो 4 जून के बाद जमशेदपुर में चंद्रवंशी समाज के लोग भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन करेंगे और जमशेदपुर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस बैठक में विनय कुमार सिंह, मधुसूदन चंद्रवंशी सीताराम रवानी रमेश कुमार, उमेश कुमार सिंह, संत कुमार महेश राम, महेंद्र कुमार, शैलेंद्र रघुवंशी, भोला प्रसाद चंदेश्वर प्रसाद सिंह, रामेश्वर प्रसाद, नवल किशोर सिंह, राजेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।