भाजपाईयों के दमन को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हेमंत सरकार : दिनेश
जमशेदपुर। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफ़िला रोकने और सुरक्षा में चूक मामले के विरोध में जमशेदपुर में पिछले दिनों आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं पर जमशेदपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ किया है। यह कार्रवाई महामारी अधिनियम के तहत भीड़ जुटाने को लेकर हुई है। भाजपा नेताओं पर दर्ज़ मामले को सरकार की दमनात्मक कार्रवाई बताते हुए महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने तीव्र भर्त्सना की है। उन्होंने आलोचनात्मक शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्यभर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर सरकार कार्रवाई कर रही है। यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है। कहा कि सत्तारूढ़ दल के मंत्री, विधायक, नेताओं द्वारा कोविड नियमों की अवमानना पर कोई कार्रवाई नहीं होती, वहीं केवल भाजपाजनों को निशाना बनाया जा रहा है। दिनेश कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार के हर जुल्म और सितम का भाजपा कार्यकर्ता डट कर मुकाबला करेंगे।
सधन्यवाद,
अंकित आनंद
मो.: 7979043747