भाई अनंतवीर सिंह (एलए वाले) कीर्तन दरबार में संगत को करेंगे निहाल
भारत दौरे के दौरान साकची गुरुद्वारा में मंगलवार को होगा गुरमत समागम
जमशेदपुर। पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके सुप्रसिद्ध रागी भाई अनंतवीर सिंह (एलए वाले) 10 अक्टूबर को साकची गुरुद्वारा में आयोजित होने वाले कीर्तन दरबार में संगत को निहाल करेंगे।
रविवार को आयोजन सम्बन्धी जानकारी देते हुए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह और गुरुद्वारा साहिब पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी ने बताया कि कीर्तन समागम का आयोजन रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमिटी, साकची गुरुद्वारा कमिटी के सहयोग से साकची गुरुद्वारा में कर रही है। सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमत समागम में गुरमत प्रचारक भाई विवेक सिंह, भाई जसपाल सिंह कीर्तनी जत्था और बीबी रविंदर कौर ढाढी जत्था भी संगत को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे। साकची गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह काले और गुरु तेग़ बहादर ट्रस्ट के दमनप्रीत सिंह ने बताया की कीर्तन समागम के दौरान गुरु का अटूट लंगर चलाया जायेगा। कीर्तन समागम 10 अक्टूबर शाम छः बजे से रात गयारह बजे तक चलेगा।
परमजीत सिंह काले और दमनप्रीत सिंह ने बताया की जानेमाने कीर्तनीये भाई अनंतवीर सिंह (एलए वाले) भारत प्रवास के दौरान जमशेदपुर में समागम करने के लिए हामी भरी है। भाई अनंतवीर सिंह (एलए वाले) अपने कीर्तन ‘हम बैठे तुम देहो आशीसा’ और ‘माधो हम ऐसे तु ऐसा’ शब्द गायन के लिए जाना जाता है।
रविवार को कार्यक्रम आयोजन का पोस्टर भी जारी किया गया जिसमे मुख्यरूप से निशान सिंह, हरमिंदर सिंह मिंदी समेत परमजीत सिंह काले, शरणपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतपाल सिंह, गुरचरण सिंह, पलविंदर सिंह, अमरदीप सिंह, सरबजीत सिंह, मनदीप सिंह, इश्विंदर सिंह, सुखमीत सिंह, रौनक सचदेव, ,मनमोहन सिंह, जसबीर सिंह गाँधी और दमनप्रीत सिंह मौजूद रहे।