FeaturedJamshedpur
		
	
	
भवानी सिंह पहुंचे लापता पवन ठाकुर के घर, परिवार वालों को दिया संतावना

जमशेदपुर। मानगो महावीर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र पवन ठाकुर 16 अगस्त को महावीर कॉलोनी से अपने पिता के दुकान जवाहर नगर रोड नंबर 6 में दोपहर का टिफिन देने गए थे उसके बाद लौट कर नहीं है, परिवार के खोजने का काफी प्रयास किया, जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर बन्ना गुप्ता आईटी सेल के सेल संस्थापक पप्पू सिंह परिवार के पास पहुंचे जिसके बाद परिवार वालों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद पप्पू सिंह ने स्थानीय थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दिया, पीड़ित परिवार के लोगों को पप्पू सिंह ने कहा कि आईटी सेल के सभी सदस्य आपके साथ है।युवक को जल्द खोज लिया जाएगा। इस दौरान भवानी सिंह मुकेश सिंह अभिनंदन सिंह मदन सिंह बबलू सिंह छोटू रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।
				

