FeaturedJamshedpurJharkhand
भवप्रिता सेवा समिति के अध्यक्ष नीरू सिंह ने बच्चों को किया सम्मान
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर भवप्रिता सेवा समिति एक ऐसी समिति जो डिस्ट्रिक्ट के बच्चे जो फर्स्ट, सेकंड, थर्ड डिवीजन से पास होते हैं और हर क्लास के अव्वल बच्चों को सम्मान करते हैं सर्टिफिकेट और तोहफा दे के| इस समारोह को समिति के अध्यक्ष ने सरदार माधव सिंह बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया था| स्कूल के प्रधान अध्यापिका का यह कहना है की आईसीएसई सीबीएसई के बच्चों का भविष्य ऐसे ही उज्जवल हो जाते हैं पर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के बच्चों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं यह सोच कर कि इनका बोर्ड ज्यादा सुविधा पूर्वक नहीं है| इसीलिए उन बच्चों को सम्मानित कर कुछ भी तरह का सुविधा उन्हें चाहिए हो तो इस समिति के अध्यक्ष उन बच्चों के लिए प्रबंध करते हैं|