चाईबासा ! सोमवार देर शाम एक अज्ञात भटका हुआ बच्चा बस स्टैंड , चाईबासा के पास बैठकर रो रहा था । बच्चा अपने घर परिजनों को बारे में कुछ भी नहीं बोल पा रहा था। मानवीय संवेदनाओं के आधार पर प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने बच्चे के सुरक्षा संरक्षण का दृष्टिकोण से मामलें की जानकारी सदर थाना , चाईबासा के प्रभारी प्रवीण कुमार तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य जुईदो कारजी को जानकारी देकर गाड़ी खाना चाईबासा के स्थानीय निवासी ओंकार नाथ कारवा के साथ मिलकर बच्चे को सदर थाना , चाईबासा लाकर पहुँचाया । सदर थाना , चाईबासा में आवश्यक कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत बच्चे को सुरक्षित सकुशल बाल कुंज में रखा गया है ।
उसके घर परिजनों के बारे में पता लगाने का अग्रेतर प्रक्रिया जारी है ।
मौके पर सदर थाना चाईबासा के एएसआई रंजीत मुर्मू , बाल कुंज के अभिषेक सिंह , खुदी राम टुडू , पीएलवी डालसा मो.शमीम उपस्थित थे ।