भगीरथ शहीद आत्मा शान्ति महायज्ञ के समाप्ति के आय-व्यय का प्रस्तुत किया गया
जमशेदपुर । भगीरथ शहीद आत्मा शान्ति महायज्ञ के समाप्ति के पश्चात समिति की बैठक संरक्षक हरि वल्लभ सिंह आरसी के नेतृत्व में रमेश कुमार की अध्यक्षता में श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान बिष्टुपुर में हुई जिसमें आय व्यय का विवरण सह कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह ने प्रस्तुत किये जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया आय व्यय दोनों का संतुलन बराबर रहा यज्ञ में बचे सामग्री को शीतला मंदिर साकची में होने वाले यज्ञ में दे दिया गया सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग किया यज्ञ की सफलता के लिए महासचिव शिव पुजन सिंह सभी सदस्यों कार्यकर्ताओं और दानकर्ताओं को धन्यवाद दिये और आगे भी ऐसे ही सहयोग करने का अपील किये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज से इस समिति को भग कर दिया जाय इस चैनल और बैंक एकाउंट को बन्द कर दिया जाय सह सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव यज्ञ कार्य मे अच्छाई और श्रुटि पर प्रकाश डाले बैठक में सह सचिव अनिता सिंह अधिवक्ता सतीश सिंह अंगद जी डी एन सिह इत्यादि मौजूद थे