FeaturedJamshedpurJharkhand

भगवान अग्रसेन महाराज की आराधना कर मांगी समाज में सद्भाव और खुशहाली की मन्नतें

सोनारी राजस्थान भवन में भगवान अग्रसेन के मंगल पाठ का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। लौहनगरी मे शनिवार को पहली बार भगवान अग्रसेन जी महाराज का मंगल पाठ का आयोजन सोनारी राजस्थान भवन (एरोड्रम के पास) में संपन्न हुआ। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था भायली महिला मण्डल सोनारी जमशेदपुर द्वारा इसका आयोजन किया गया था। यजमान कविता-पवन अग्रवाल ने पूजा की और पुरोहित भूषण पंडित ने विधिवत पूजा करवाई। पूजा के बाद ज्योत प्रज्जवलित कर श्री गणेश वन्दना गणपत बलकारी जी… से पाठ-वाचक महाबीर अग्रवाल मुन्ना ने मंगल पाठ का शुभारंभ किया। पाठ के बीच-बीच मे प्रसंग अनुसार अग्रसेन जी का जन्मोत्सव, विवाह उत्सव की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। विवाह उत्सव की जीवंत झांकी मे भगवान अग्रसेन एंव माता माधवी के रूप मे मण्डल की सदस्य विनिता खिरवाल एंव मीनु अग्रवाल ने शानदार प्रस्तुति दी। भगवान अग्रसेन जी की आरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पूजा एवं मंगल पाठ दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ, जो रात दस संपन्न हुआ। आज के इस धार्मिक आयोजन मे मुख्य रूप से अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश शाह, अरूण बाकरेवाल, अशोक मोदी, संतोष अग्रवाल, राजेश पसारी, गगन रूस्तगी, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल, अरूण गुप्ता, मुरारी अग्रवाल, महेश सिंघानिया, ललित डांगा, विवेक चौधरी आदि शामिल हुए। सभी ने कुलदेवी महालक्ष्मी और भगवान अग्रसेन की विधिवत पूजा की और समाज में सदभाव, विकास एवं खुशहाली के लिए मन्नतें मांगीं। साथ ही महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। इस आयोजन को सफल बनाने मे संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल एंव सचिव रंजना केडिया सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button