भक्तों ने भजनों के सागर में लगाए गोते, देर रात तक गूंजते रहे जयकारे बाबा नाचन दे खूब कियो श्रृंगार… जैसे भजनों के सागर में भक्तों ने लगाए गोते
बिष्टुपुर तुलसी भवन में श्री श्याम कृपा महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा समिति बिष्टुपुर द्वारा सोमवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में श्री श्याम कृपा महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। यजमान रुकमणि- रमेश अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्जवलित की।
बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली भजन के दौरान बाबा श्याम संग भक्तों ने फूलो की होली भी खेली। तुलसी भवन लगभग पांच घंटे तक बाबा श्याम के जयकारे से गूंजते रहा। संस्था के सदस्य विजय एवं अजय अग्रवाल एवं उनके परिजनों के सौजन्य से उनके माता-पिता के 50 वें शादी की सालगिरह के अवसर पर यह धार्मिक अनुष्ठान संध्या 7.31 बजे से शुभारंभ हुई, जो देर रात एक बजे तक चली। रात एक बजे बाबा श्याम की आरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया।
कब आएगा मेरा सवारियांः- आमंत्रित कलाकार कोलकात्ता के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा, कटिहार के आदर्श दाधीच एवं जमशेदपुर के अनुभव अग्रवाल ने भजनों की अमृतवर्षा कर बाबा के दरबार में हाजरी लगायी। श्री गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। कलाकारों ने दिना नाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…, .बाबा नाचन दे खूब कियो श्रृंगार…, काल रात ने सपनों आयो बाबा हेला मारे रे…, कब आएगा मेरा सवारियां…, आंख्या रो काजल थारो,होठा री लाली जी…, थासु विनती करा हा बारंबार सुनो जी सरकार…, मेरा बाबा रंग रंगीला…, ये श्याम का जादू है सर चढकर बोलेगा… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति पर श्याम भक्त झूम उठे। इस कड़ाके की ठंड में भी बाबा श्याम के जयकारे के साथ भक्त नाचने लगै।
ये रहा आकर्षण का केन्द्रः- बाबा का अखंड ज्योत, फूलो की होली, दरबार का भव्य श्रृंगार और बाबा श्याम की रसोई (प्रसाद) आकर्षण का केन्द्र रहा। इस भव्य कीर्तन महोत्सव में लगभग 1400 से अधिक भक्त शामिल हुए।
इनका रहा योगदानः- इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष कमल बाकरेवाल, सचिव अरुण गुप्ता, मुकेश आगीवाल, विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रभास मूनका, पंकज अग्रवाल, मनोज आगीवाल, रमेश आगीवाल, प्रदीप गुप्ता, प्रांजल सरावगी, जुगल बाकरेवाल, अमित मूनका, नरेश नरेडी समेत श्री श्याम सेवा समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा।