ब्रेन इंज्युरी से ग्रस्त देव कृष्णा की मदद को आगे आएं कुणाल षाड़ंगी, ऑनलाइन थेरेपी के लिए नाम्या फाउंडेशन ने सौंपा 4जी स्मार्टफोन
जमशेदपुर;स्मार्ट फोन आज सबकी जरूरत बन चुकी है। सिर्फ online क्लास के लिए ही नहीं ये ब्रेन इंज्यूरी से ग्रस्त बच्चों या लोगों के लिए भी वरदान से कम नहीं।आप सोच रहे होंगे ये कैसे? दर असल स्मार्ट फोन के जरिए online मेंटल थेरेपी में इसकी जरूरत पड़ती है।इसका पता टीम नाम्या को तब चला जब ट्वीटर पर इसके आशय में एक मदद की गुहार कुणाल षाड़ंगी के समक्ष आई।उन्होंने एक पल की भी देरी किए इस ट्वीटर पर सक्रियता दिखाई और मदद के प्रयास शुरू कर दिए। परिणाम सामने है कि आज मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी नौ वर्षीय देव कृष्णा को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर शुक्रवार को गणेश पूजा के मौके पर 4जी स्मार्टफोन सुपुर्द किया गया।
◆ आईए जानें क्या है पूरा मामला :
बीते 3 सितंबर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर गोरांगो दत्ता नामक ट्विटर यूज़र ने इस आशय में कुणाल षाड़ंगी का ध्यानाकर्षित करते हुए देव कृष्ण के लिए मदद का निवेदन किया था। उक्त बच्चा ब्रेन इंज्युरी से ग्रस्त है और मुंबई के एक बड़े अस्पताल द्वारा इनकी ऑनलाइन मेंटल थेरेपी होनी है। इस थैरेपी के लिए 4जी सुविधाओं वाली स्मार्टफोन की अनिवार्यता थी। परिवार की वित्तीय स्थिति कमज़ोर होने के कारण स्मार्टफोन की व्यवस्था कर पाना भी चुनौतीपूर्ण था। मामले में ट्विटर पर निवेदन मिलते ही कुणाल षाड़ंगी ने मदद का भरोसा दिया था। इसी आश्वासन के तहत नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सौजन्य से शुक्रवार शाम देव कृष्णा को 4जी स्मार्टफोन सुपुर्द किया गया।
◆ भावुक हो गए बच्चे के पिता :
वहीं स्मार्टफोन का सहयोग मिलने पर बच्चे के पिता बेहद भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि कुणाल षाड़ंगी एवं अन्य सहयोगी ‘विघ्नहर्ता’ के रूप में सहयोग के लिए आगे आकर खड़े हुए। इन्होंने ऐसे समय में मदद का हाथ बढ़ाया जब वे स्वयं को बेहद परेशानियों से घिरा पा रहे थें। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सेवा ही सर्वोच्च धर्म है। बिना किसी विभेद के अपनी क्षमता के अनुरूप हर व्यक्ति हो जरूरतमंद की मदद को आगे आना चाहिए। आज इस कार्यक्रम में टीम नाम्या के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के अलावे निधि केडिया, चंचल भाटिया, राज मिश्रा और अन्य मौजूद थे।