FeaturedJamshedpurJharkhand

Breaking News;बोड़ाम मिर्जाडीह में देह व्यापार कराने का ग्रामीणों ने किया विरोध संचालक सहित पाँच लोग को बनाया बंधक बना तीन लोग मौके से फरार


जमशेदपुर;बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह गाँव मे ग्रामीणों द्वारा ने तीन रिसोर्ट में छापा मारा जिसमे आपत्तिजनक स्थित में 3 महिला और 4 पुरूष को पकड़ा जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी पकड़ाये हुए युवक और युवती को बंधक बनाया उसके बाद पुलिस को सूचना दे कर सभी युवक और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया ।ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पिछले 3 साल से चल रहा है पुलिस ने पिछले साल छापा मार कर बहुत युवक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था और आगे का गेट भी सील कर दिया था लेकिन देह व्यपार के संचालक लोग रिशोर्ट का पीछे से दीवार तोड़ कर नया गेट बना दिया और जबरदस्त तरीके से संचालन चालू रखा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसके विरोध में आज सुमित नामक रिशोर्ट में छापा मार 8 लोगो को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया साथ ही साथ गाँव के लोगो ने देह व्यापार नही चलेगा जैसे नारे लगाए। मौके पर पहुँची ने बताया कि 5 लोगो को बंधक बनाने की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जांच कर रही है फिलहाल अभी तक बोड़ाम थाने में कोई लिखित शिकायत नही की गई है।

Related Articles

Back to top button