FeaturedJamshedpur

बोड़ाम के चिरूडीह में विधायक मंगल कालिंदी ने की बुद्धिजीवी व शिक्षाविदों के साथ बैठक

तत्काल डाकबंगला के समीप चलेगी बोड़ाम डिग्री कॉलेज, विधायक ने कहा- डाकबंगला के समीप जल्द होगी व्यवस्था

पटमदा। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को बोड़ाम के चिरूडीह मोड़ स्थित सामुदायिक भवन परिसर में क्षेत्र के बुद्धिजीवी व शिक्षाविदों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता झारखंड सरकार के टीएसी सदस्य विश्वनाथ सिंह सरदार ने की। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कॉलेज का संचालन के लिए तत्काल बोड़ाम डाकबंगला के समीप स्थित सरकारी भवनों की मरम्मत, रंग रोगन व साफ-सफाई कराने, छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी तैयारी के संबंध में विधायक को महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इसके अलावे भूला में वर्षों से बंद पड़े निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के भवन का काम जल्द से जल्द पूरा कराने, बोड़ाम या माधवपुर हाईस्कूल में प्लस टू की स्वीकृति दिलाने, दिघी-भूला +2 हाईस्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण समेत कई मुद्दों को रखा गया। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बोड़ाम में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने यहां के लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए उच्च शिक्षा हेतु यह तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि या अन्य निधि से तत्काल कॉलेज में तीनों संकायों में पठन-पाठन शुरू कराने के लिए सभी जरूरी सुझावों पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुलपति, उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री को जल्द ही पत्राचार किया जायेगा इसके लिए विश्वनाथ सिंह सरदार एवं विधायक के आप्त सचिव विजय महतो को विशेष जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, प्रो. काशीनाथ महतो, शंकर महतो, दिलीप महतो, चंद्रशेखर टुडू, शिवचरण सिंह सरदार, दुर्योधन महतो, आदित्य महतो, श्यामापद महतो, विश्वनाथ महतो, किशनलाल महतो, वनमाली बनर्जी, बलराम महतो, प्रबोध महतो, छुटुलाल हांसदा, ईशान चंद्र मुर्मू, अश्विनी महतो, विनय मंडल, गोपाल महतो, यादव महतो, मिहिर महतो, क्षेत्रमोहन गोप, शिवशंकर महतो, काजल सिंह, आशुतोष महतो, चैतन महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button