FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बोडाम प्रखंड के अभी पंचायत प्रभारियों संग सहिस ने की बैठक जनसमस्याओं को लेकर जनमत से संवाद करने मिला संदेश

जमशेदपुर। सोमवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र बोड़ाम प्रखंड में आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में सांगठनिक बैठक हुई , बैठक में पूर्व मंत्री सह पार्टी के प्रधान महा सचिव रामचंद्र सहिस बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।
बैठक में पंचायत प्रभारी, ग्राम प्रभारी ,बूथ प्रभारियों संग आगामी चुनाव और संगठन मजबूती के लिए समीक्षा की गई और बूथ स्तर पर संगठन को विस्तार एवं स्थानीय समस्याओं का समाधान करने का दिशा निर्देश दिए ।
उक्त बैठक में रामचंद्र सहिस ने कहा की क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के साथ जनांदोलन करने गरीब शोषित वंचित महिलाओ के अधिकार दिलाने जैसे इस प्रखंड में बहुत सारी महिलाएं है जिन्हे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लाल कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर कार्ड , को लेकर हो रहे परेशानियों को दूर करने का कार्य करे साथ ही जनता के बिच संवाद स्थापित करे और यह सुनिश्चित करे डाटा बेस तरीके से की कितने लोग इन सारी सुविधाओं से वंचित है इन सारे विषयों पर जनांदोलन करने की जरूरत है ।
बैठक में श्याम कृष्ण महतो, मानिक महतो,मृत्युंजय सिंह सरदार, छूटूलाल सिंह, रमानाथ महतो, पूर्ण महतो,देवजानी दास, मेनका किस्कू,रेणुका महतो,ललिता महतो के साथ साथ बोड़ाम प्रखंड के सभी पदाधिकारी,वरीय नेता,महिला नेत्री एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button