FeaturedJamshedpur

बोडम में उत्पाद विभाग ने 8 अवैध शराब भठियो को ध्वस्त किया

जमशेदपुर। सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बोड़ाम थाना अंतर्गत , छोटा चिड़का, बूढ़ीबासा, पोडोगोडा, झिंझिरगोडा गांवों में छापामारी कर 08 अवैध महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। अवैध शराब भट्टियों से तैयार शराब जब्त किया गया एवं 08 अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

जब्त प्रदर्श-
जावा महुआ- 5000 कि.ग्रा
महुआ शराब- 240 लीटर करीब।

Related Articles

Back to top button