बॉलीवुड फिल्म “चलचित्र” की बांग्लादेशी फिल्म निर्माता ‘अली जुल्फिकार ज़ाहेदी’ करेंगे शूटिंग
बांग्लादेश के मशहूर फिल्म निर्माता व लेखक ‘अली जुल्फिकार ज़ाहेदी’ एक बांग्लादेशी फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और इफ्ता (निर्देशक) और इम्पा (निर्माता) के गीतकार सदस्य हैं। अली जुल्फिकार अपनी मनोरंजन व सस्पेंस थ्रिलर भरी फिल्मों व गानों के लिए जाने जाते है, कहानी लिखने और एक फिल्म निर्माता की तरह काम करने के प्रति उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं है। अली जुल्फिकार ने अबतक कई प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण किया है, जिन्हे राष्ट्रिय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है, जिनमें – “द साउंड” और “कागोज – द पेपर” जैसी फिल्म शामिल हैं, जिसे “Bangladesh Film Archive Museum” में भी अलंकृत किया गया है। फिल्म निर्माता अली जुल्फिकार ने हाल ही में ‘एड्रियन प्रोडक्शन’ के बैनर तले ‘हिंदी’ और ‘बंगाली’ भाषा में रिलीज़ होने वाली अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फीचर फिल्म “चलचित्र” के लिए अभिनेता “फैसल खान” जिन्होंने “मेला” और “द फैक्ट्री” जैसी कई बड़ी फिल्में दी है और साथ ही “एहसान खान” जिन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमे “ग़दर” और क्रिश-3 जैसी फिल्में शामिल है को साइन किया है, इस फिल्म के निर्माण के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी ‘अली जुल्फिकार ज़ाहेदी’ ही कर रहें है। इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत इसी साल के मई महीने से पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर की जाएगी। जिसमे सिलीगुड़ी, सिक्किम और मुंबई शामिल है। इस अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म में हमें कई जानेमाने किरदार देखने को मिलेंगे जिनमे – बॉलीवुड एक्टर “संदीप बोस” (जॉली LLB, फैंटम) एक्ट्रेस “निशिका” , “डिंपल वर्मा” , “स्वराज मनचंदा” , “नीलम पांडे” जैसे कई कलाकार शामिल है. इसके साथ ही क्रिएटिव डायरेक्टर और मुख्य सहायक निदेशक के रूप में ‘विजय घरुक’ काम करेंगे और इनके साथ ही बॉलीवुड से जुड़े “सज्जाद शेख” जो काफी लम्बे समय तक बॉलीवुड के सुपरस्टार “राजेश खन्ना” के मैनेजर रहें है, वह इस फिल्म में एसोसिएट प्रोडूसर के रूप में काम कर रहें है।