बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शाहिद माल्या के साथ एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे है शाहिल शेख
उत्तर प्रदेश;अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड वह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में एक अलग पहचान रखने वाले साहिल शेख एक बार फिर शाहिद माल्या के साथ रोमांस का तड़का लेकर आ रहे है
आप सबको बताते चलें कि 11 अगस्त को शाहिद माल्या की आवाज में एक शानदार एल्बम रिकॉर्ड किया जाएगा जिसको लिखा है पवन मिश्रा ने तथा संगीत से सजाया है
बाँलीवुड के मशहूर संगीतकार धर्मेन्द्र भदौरिया ने, इस गाने को इसी महीने नैनीताल में शूट किया जाना है इस गाने के प्रोड्यूसर है सुमेरा नाज़
तथा स्टार कास्ट हैं शबाब ख़ान, अलिना ख़ान और साहिल शेख़
इस गाने मे साहिल शेख़ एक्टिंग के साथ-साथ अपने डायरेक्शन का भी जलवा दिखाएंगे
ज्ञात हो की साहिल शेख़ के सारे गाने को अलग अलग पोर्टल पे दर्शकों और सुनने वालों का ज़बर्दस्त प्यार मिलता रहा है बेपनाह से भी साहिल शेख़ को बहोत उम्मीद है
अलिना ख़ान जीं म्युसिक की जानी मानी अभिनेत्री है तथा इसकी करीटिव डाइरेक्टर रक्शा क़दीर हैं