FeaturedJamshedpurJharkhand

बैसाखी के शुभ अवसर पर किताडी गुरुद्वारा में भव्य धार्मिक सभा का आयोजन किया गया


जमशेदपुर। किताडी गुरुद्वारा में खालसा स्थापना दिवस वैशाखी के शुभ अवसर पर किताडी गुरुद्वारा मैं भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया ज्ञानी गुरप्रीत सिंह जत्था जसविंदर सिंह गोल्डी जत्था निर्मल कौर स्वीटी जत्था द्वारा शब्द गायन किया गया इस विशेष मौके पर झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह परसुडी थाना प्रभारी मोहम्मद फैज सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन कमलजीत कौर रणवीर सिंह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में सभी लोगों को खालसा स्थापना दिवस बैसाखी की बधाई देते हुए श्री अकाल तख्त के आदेश को ध्यान में रखते हुए सभी सिख परिवारों के घरों पर ऊंचे स्थान पर छोटा निशान साहब लगाने का अनुरोध किया उन्होंने कहा जिनके पास छोटा निशान साहब नहीं है वे साक्ची में मलकीत सिंह से निर्धारित भेंटा देकर ले सकते हैं और अपने घरों में ऊंचे स्थान पर जरूर लगाए इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरपर्सन गुरमेल सिंह प्रधान जगजीत सिंह गांधी उपाध्यक्ष रतन सिंह महासचिव इंद्रजीत सिंह हरविंदर सिंह बिल्ला गुरमीत सिंह मनमोहन सिंह त्रिलोचन सिंह तोची परमजीत सिंह ओंकार सिंह नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह स्त्री सभा की प्रधान मनजीत कौर बबली कौर रणजी कौर एवं कई अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे

Related Articles

Back to top button