FeaturedJamshedpur

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बैंक परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

जमशेदपुर। भारत सरकार द्वारा दिनांक 16 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक देशव्यापी रूप से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न संस्थानों द्वारा किया जा रहा है । इस क्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार मोहन्ती, उप महाप्रबंधक (नेटवर्क -1), पटना अंचल, श्री आर के गोयल, क्षेत्रीय प्रमुख , जमशेदपुर क्षेत्र, श्री अमित कुमार, उप क्षेत्रीय प्रमुख , जमशेदपुर क्षेत्र एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे । सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परिसर की साफ सफाई की गई। पुराने व बेकार पड़े सामानों को उचित रूप से नष्ट किया गया ताकि परिसर साफ-सुथरा दिखे और हमारे स्टाफ एवं ग्राहकों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार हो सके। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम का आयोजन बैंक की विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं में भी किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री विवेक प्रसाद , वरिष्ठ प्रबंधक , क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button