बांका; त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बेलहर पूर्वी क्षेत्र जिला परिषद प्रत्याशी प्रीती सिंह ने बेलहर पूर्वी में काफी गाँव का दौरा किया और लोगो से वोट देने की अपील की उन्होने धौरी,रांगा, साहेबगंज,सिमरिया,बनगांव,बन्हाईती, महकार, मधकपुर, गांव का दौरा किया एवम घर घर जा कर लोगो से वोट देने की अपील की लोगो ने भी उनको विश्वास दिलवाया की उनका वोट पिछली बार की तरह बार भी वोट इनको ही देंगे उनके साथ पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिनेश कुमार सिंह एवम काफी संख्या में समर्थक थे। वही जब प्रत्याशी प्रीति सिंह से बात हुए तो उन्होने बताया कि जनता का आशीर्वाद पूरा मिल रहा था क्योंकि जिलापरिषद को काम करने के लिए भी काफी परेशानी होती बावजूद ससके हमने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है चुकी जिला परिषद का फण्ड काफी सीमित रहता है बावजूद उसके हमने काम किया और लोग पुनः मुझे ही अपना समर्थन दे रहे है।
Related Articles
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल सुधार गृह का किया औचक निरीक्षण
December 26, 2024
मानगो में मौलाना अंसार खान के आवास पर हुआ सम्मान समारोह
December 26, 2024
सरदार शैलेन्द्र सिंह ने गुरमुखी टीचर बहाल करने, जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र देने की मांग उठाई
December 26, 2024
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास के क्या ठाट बाट हैं ?
December 25, 2024