ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में उतरे चाईबासा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रमेश बालमुचू
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रमेश बालमुचू अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे है। जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों के साथ बात चीत करते हुए कहा कि चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। मेरा ईमानदारी व बेदाग छवि ही जनता के बीच जमा-पूंजी है। जनता सदर विधानसभा क्षेत्र परिवर्तन चाह रही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार वे अगर चुनाव जीत जाते है तो सबसे पहले वो शिक्षित बेरोजगार के लिए रोजगार देने का काम करेंगे।