FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बेमिसल बिस्टुपुर ने मानगो मनमौजी को 33 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

जमशेदपुर।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट कप में शनिवार को बिस्तुपर अर्मारी ग्राउंड में बेमिसाल बिस्तुपुर की टीम ने मानगो मनमौजी टीम को 33 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कियाl

बेमिसाल बिष्टुपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l
बेमिसाल बिष्टुपुर की ओर से प्रियरंजन और श्याम झा ने पारी प्रारम्भ किया l सलामी बल्लेबाज प्रियरंजन ने 26 गेंद पर 2 चौका एवम तीन छक्का लगा कर 45 रन बनाया l

बेमिसाल बिस्तुपुर की ओर से बृंदाबन महतो, अभिषेक, राजेश ठाकुर तथा वेंकेटस्वर राव ने 10 ओवर में अपनी टीम के लिए 92 रन जोड़े l

वहीं मानगो मनमोजी की टीम 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मात्र 59 रन ही बना सकी l

बेमिसाल बिस्तुपुर की टीम की ओर से श्याम झा, धनंजय व अभिषेक ने एक-एक विकेट चटकाएंl बेमिसाल बिस्तुपुर के
प्रियरंजन ने बेहतर क्षेत्ररक्षण करते हुए तीन कैच लपका एवं एक को रन आउट कर मानगो मनमोजी को सेमीफाइनल में जाने से रोका l

Related Articles

Back to top button