बुरूडीह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आर्का जैन ऑप्टोमेट्री डिपार्टमेंट लगाया निशुल्क कैटरेक्ट स्क्रीनिंग कैंप
सरायकेला । बुरूडीह , हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में शनिवार कोआर्का जैन यूनिवर्सिटी ऑप्टोमेट्री डिपार्टमेंट ,की ओर से निशुल्क कैटरेक्ट स्क्रीनिंग कैंप आयोजन किया गया। कुल 110 लोगों कि कैटरेक्ट स्क्रीनिंग की जांच विशेषज्ञों द्वारा की गयी. निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का एमओयू पार्टनर ए एस जी नेत्र चिकित्सालय और ए जी यू एन एस एस के सहयोग के द्वारा पूरा किया गया ! इस दौरान मौके पर आर्का जैन ऑप्टोमेट्रिक एचओडी सरबजीत गोस्वामी ने बताया कि मोतियाबिंद के वजह से बहुत लोगों की रोशनी जा रही है जिसका सही समय पर इलाज कराना अति आवश्यक है । मौके पर कार्यक्रम संयोजक पारसनाथ मिश्रा , कार्यक्रम प्रभारी राजीव सिन्हा , कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज कुमार पाठक , नजमुल हसन मोहम्मद यासिर शूजा , प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह , एसआरके कमलेश इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।