FeaturedJamshedpurJharkhand

बी. आर. चौरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चेकअप कैम्प का आयोजन

जमशेदपुर: न्यु कालीमाटी रोड, गाढ़ाबासा, गोलमुरी स्थित बी. आर. चौरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा झारखण्ड के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ स्व॰ डॉ॰ आर. पी. ठाकुर के छठी पुण्य तिथि के अवसर पर निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप दिनांक 31/03/2023 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चर्म, कुष्ठ रोग, महिला रोग, शल्य रोग एवं फिजीशियन चिकित्सक की सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए डॉ. राजीव ठाकुर एवम डॉ. पल्लवी गौतम ने बताया कि इस निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में शहर के कई नामी गीरामी डॉ. उपस्थित रहेंगे। साथ ही निःशुल्क चेकअप के पश्चात् मरीजों को होने वाली बीमारियों और उस्से बचाव के उपाय भी बताये जायेंगे। साथ ही उन्हें निःशुल्क यथासम्भव दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई जायेंगी। ज्ञात रहे कि स्व॰ डॉ. आर. पी. ठाकुर को उनके समाजिक दायित्वों के निर्वहन् एवं गरीबों की सेवा के लिए जाना जाता है। आज भी कई मरीज उनको याद करके उनके आँखें नम हो जाती है। *उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर एन एडवान्स स्कीन हॉस्पिटल, मनीफिट टीओपी के बगल में, जमशेदपुर में दिनांक 31/03/2023 को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।* चूंकि रामनवमी का विसर्जन जुलूस 31 मार्च को ही होगा अतः उक्त जुलूस को देखते हुए सुबह ही उक्त आयोजन किया गया है।

*निवेदकः*
*डा0. राजीव ठाकुर*
*बी.आर.सेवा सदन, गाढ़ाबासा,*
*मो॰: 9431340923ए 9431340908*

Related Articles

Back to top button