FeaturedJamshedpurJharkhand

बीर कुँवर सिंह मैदान,बागबेडा काँलोनी मे विद्युत विभाग के द्वारा जनता दरबार का आयोजन

7 अगस्त को बीर कुँवर सिंह मैदान,बागबेडा काँलोनी मे विद्युत विभाग के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह क्षेत्र सैकड़ विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर आये जिनका आँन द स्पोट समाधान किया । 60 लोगो ने बिजली का लोड बढ़ाने के लिए आवेदन दिये उन्हे शिविर मे ही रसीद दिया गया । 13 लोगो ने बिजली बिल किस्त मे देने के लिए आवेदन दिये जिस पर सहायक विद्युत ने स्वीकृति प्रदान करते हुए किस्त मे बिजली बिल जमा करने की अनुमति प्रदान की। 8 लोगो पुराना खराब मीटर बदलने के लिए आवेदन दिये। दर्जनो लोगो ने विद्युत तार पोल लगाने हेतू पत्र दिये। जनता दरबार मे लोगो के सहयोग हेतू जिला पार्षद किशोर यादव सक्रिय रहे। जनता दरबार मे बिजली विभाग को लगभग 4.10 लाख रूपये राजस्व प्राप्त हुआ।
जनता दरबार को सफल बनाने के लिए जिला पार्षद किशोर यादव, मिथलेश सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजू सिंह, अनिल सिंह, नीरज सिंह, विष्णू ठाकुर, महेन्द्र सिंह, धमेन्द्र चौहान, मोहन लाल का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button