रांची.जिले के कांके प्रखंड अंतर्गत काटमकुली गांव के उपमुख्य और वार्ड सदस्यो ने वहां के मुखिया अनिता देवी के कार्यशैली पर सवाल उठाया है। साथ ही आरोप लगाया है की मुखिया अनिता देवी है लेकिन उसके पति के द्वारा फर्जी सिग्नेचर किया जाता है। और जिसकी शिकायत को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन दिया है। उप मुखिया अख्तर अंसारी ने कहा कि कटमकुली गांव में मुखिया पति शिवलाल पहान के द्वारा दबंगई किया जाता है जिसके कारण पूरी तरह से गांव में विकास का कार्य बाधित हो रहा है। जिसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला उपायुक्त के पास की गई है। वहीं वार्ड पार्षद सरिता देवी ने कही की पंचायत भवन में होने वाले किसी भी मीटिंग में मुखिया उपस्थित नहीं होती है बल्कि उसके प्रति हर मीटिंग में उपस्थित होता है और दबंगई की जाती है।