नई दिल्ली।आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) की कार्यकारिणी की बैठक वेबेनार के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय सिंह की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय इकाई के द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन के संदर्भ में रखी गई थी।बैठक में मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी द्वारा दिसंबर माह में एक कार्यक्रम मध्यप्रदेश के राजगढ़ में करने का प्रस्ताव रखा गया। छत्तीसगढ इकाई के अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव श्री नितिन चौबे ने मुख्यमंत्री से समय मिलने के उपरांत रायपुर में प्रदेश इकाई कार्यालय के उद्घाटन में राष्ट्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारियों को निमंत्रण देने की बात कही। राजस्थान इकाई को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश संयोजक श्री घनश्याम बागी ने राजस्थान की सभी जनपद इकाइयों के शीघ्र गठन की बात कही, उन्हों ने कहा कि राष्ट्रीय सचिव श्री एस एन गौतम एवं श्री मनोज शर्मा जी के साथ बात कर राजस्थान में कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। तमिलनाडु इकाई से राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती राजलक्ष्मी ने कहा कि तमिलनाडु में संगठन के सफल राष्ट्रिय सम्मेलन के आयोजन के लिए राष्ट्रिय अध्यक्ष महोदय का तमिलनाडु इकाई आभार प्रकट करती है।
संगठन के सभी निर्णय के साथ तमिलनाडु इकाई पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी। दिल्ली इकाई से राष्ट्रिय संयुक्त सचिव श्री जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में १००० पत्रकार साथियों के जुटान के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संगठन की राष्ट्रिय व्यापी आंदोलन की समाप्ति पर एक भव्य कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा। राष्ट्रिय महासचिव शाहनवाज हसन ने कहा कि बिहार एवं उत्तरप्रदेश में संगठन की सदस्यता में आश्चर्यजनक रूप से तेजी आई है दोनों राज्यों मे बड़ी संख्या में पत्रकार साथी जुड़ रहे हैं। वहीं पूर्वी भारत के राज्यो में भी संगठन का विस्तार हो रहा है। श्री हसन ने बताया कि धनबाद में राष्ट्रिय सम्मेलन में ५०० पत्रकारों के स्वागत के लिए धनबाद इकाई पूरी तरह से तैयार है, कार्यक्रम की तिथि की घोषणा मुख्य अतिथि से समय लेकर की जायेगी। उन्होंने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर १८००० किलोमीटर की यात्रा धनबाद कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रिय अध्यक्ष द्वारा रवाना की जाएगी, यह यात्रा देश भर के २९राज्यों की राजधानी पहुंचेगी। आज की मीटिंग में राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संजय सिंह, राष्ट्रिय महासचिव श्री शाहनवाज हसन, राष्ट्रिय सचिन श्री नितिन चौबे, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी, छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष श्री नितिन चौबे, राजस्थान इकाई के संयोजक श्री घनश्याम बागी, तमिलनाडु इकाई से श्रीमती राजलक्ष्मी, बिहार इकाई के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, दिल्ली इकाई से राष्ट्रिय संयुंक्त सचिव जितेन्द्र पांडेय एवं राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह उपस्थि थे।