बीएनएमएच ने की रेजिडेंशियल सोसाइटी को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने की पहल
ब्रह्मानंद हॉस्पिटल तामोलिया में होम केयर प्रोग्राम आयोजित
जमशेदपुर। ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, तामोलिया जमशेदपुर द्धारा होम केयर कार्यक्रम का आयोजन कर आसपास के रेजिडेंशियल सोसाइटी को स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से जोड़ने की पहल की गयी। हॉस्पिटल परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमएच के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज, क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. एमएल अली, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मुकेश कुमार एवं सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. परवेज आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने बताया कि ज्यादातर लोग बीमार पड़ने पर हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में जाकर इलाज करवाते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना का प्रयास किया जा रहा हैं ताकि लोगों को हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता कम से कम पड़े। उन्होंने बताया कि होम केयर प्रोग्राम के तहत ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सभी सूचीबध्द सोसाइटीज में समय-समय पर हेल्थ चेक अप कैंप, बीएलएस वर्कशॉप, हेल्थ टॉक एवं अन्य स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति और ज्यादा जागरूक, शिक्षित एवं समर्थ किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रतिष्ठित सोसाइटी से आए हुए प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट ,सेक्रेटरी एवं अन्य कमेटी मेंबर द्वारा साझा किए गए अनुभव थे। जिसमें नारायणा हेल्थ ग्रुप के बारे में सकारात्मक एवं ऊर्जावान विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद विशेषज्ञों द्वारा अन्य स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें होम केयर प्रोग्राम का विवरण शामिल था। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, पीडी शर्मा, सुशील कुमार सिंह, पदम कुमार नायर, बी.एस. राजू, आर पी सैनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।