BiharFeatured

बिहार में महागठबंधन सरकार के आते ही महिलाओं पर बढ़ने लगे अत्याचार:लक्ष्मी सिन्हा

बिहार पटना:राष्ट्रीयलोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड के बाद कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें हत्यारा न केवल हत्या कर रहा है बल्कि शव के टुकड़े टुकड़े करने की भी कोशिश कर रहे है, ऐसा ही मिलता-जुलता हत्या का एक मामला बिहार से सामने आया है, भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलौरी निवासी नीलम देवी को सरेआम बीच बाजार में शनिवार को धारदार हथियार से हाथ,पैर,कान,स्तन काट डाले फिर शरीर के कई हिस्सों पर कई गंभीर घाव दिए और उसे तड़पता छोड़ भाग निकला। उपचार के लिए नीलम देवी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ऐसी घटना को जितनी भी निंदा की जाए वह कम है यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि 3 दिन पूर्व अरवल जिला में दलित महिला के घर में घुसकर मां बेटी को जिंदा जला दिया गया जिसमें घटनास्थल पर ही मां की मौत हो गई जबकि बेटी पीएमसीएच में जिंदगी मौत से जूझ रही है।सरकार से मैं मांग करती हूं कि स्पीड ट्रायल के जरिए दोषियों को अभिलंब फांसी की सजा दी जाए। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि महिला,बिटिया बिहार में असुरक्षित महसूस कर रही हैं इसका जिम्मेदार कौन,,,,?और महिलाबिहार में सुरक्षित कब होंगी,,,,?बिहार सरकार बिहार के महिलाओं को बताएं।

Related Articles

Back to top button