बिष्टुपुर सत्यनारायण मंदिर में कालका माता का जन्म उत्सव गुरूवार को
जमशेदपुर। श्री महाकाली शक्तिपीठ अमरसर धाम वाली कुलदेवी श्री कालका मातारानी का प्रकट दिवस (जन्म उत्सव) मार्ग शीर्ष शुल्क पक्ष अष्टमी गुरुवार 01 दिसम्बर को बिष्टुपुर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, इसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। श्री कालका माता परिवार टाटानगर द्धारा आयोजित इस धार्मिक महोत्सव में संध्या 04.30 बजे से मंगल पाठ का आयोजन होगा। कलाकार पूजा झा के द्वारा माता रानी के भजनों और मंगल पाठ से माँ को रिझाया जाएगा। माता का जन्म, मेंहदी, चुनरी एवं गजरा उत्सव, केक कटिंग, आतिशबाजी समेत माता का भंडारा विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। मॉ को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। 51 जोड़ो द्धारा मॉ की महा आरती की जाएगी। आयोजको द्धारा कुलदेवी कालका माता के सभी भक्तों से सपरिवार इस धार्मिक महोत्सव में समय पर शामिल होने का अनुरोध किया गया हैं।