बिष्टुपुर राजस्थान भवन में धूमधाम से मना शाकंभरी माता का झूलन उत्सव
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में श्री शाकंभरी माता का नौवां झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर तीन बजे से शाकंभरी माता की पूजा अर्चना शुरू हुई। उर्मीला-ओम प्रकाश मूनका, नीतु- संदीप हरनाथका, श्यामा-शैलेश कांवटिया, पूजा-आनंद हरनाथका, सूचि-विकास सोंथालिया ने संयुक्त रूप से पूजा की और बसंत पंडित ने पूजा करायी तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा। श्री शाकंभरी माता परिवार टाटानगर द्धारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में शहर के भजन गायक मनोज शर्मा मोनू ने मंगल पाठ के दौरान भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को खुब झुमाया। इस धार्मिक मौके पर माता का झूला, दरबार, भजन, ज्योत, छप्पन भोग, प्रसाद आकर्षण का केन्द्र बना रहा। श्री गणेश वंदना के साथ मंगल पाठ और भजनों का कार्यक्रम संध्या चार बजे से शुरू हुआ, जो रात नौ बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस उत्सव में सभी महिलाएं चुदड़़ी ओढ़े व राजस्थानी परिधान में सजधजकर शामिल हुई थी। इस शुभ अवसर पर माता के जयकारे से गूंजता राजस्थान भवन का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। दो बेटियां हुई सम्मानितः- इस अवसर पर शाकंभरी माता परिवार की दो बेटियां क्रमशः 2023 में सीए फाइनल में सिटी टॉपर बनी स्वास्तिका चेतानी और कार्मेल जूनियर कॉलेज कक्षा 10 की छा़त्रा तन्वी हरनाथका को 97.6 प्रतिशत नंबर मिलनेे की खुशी में चांदी का सिक्का और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। भजनों पर नृत्यः- भजन गायक मोनू ने शाकम्भरी परिवार है ये शाकम्भरी परिवार है…, आ जा मॉ शाकंभरी नाव पड़ी मझधार…, लाया थारी चुदड़ी कर लो मॉ स्वीकार…., सेवाक़िया में मैया मेरा नाम लिख ले…., सकरायवाली का उत्सव आया है…, किरणों के रथ पर चढ़ कर मैया आई है…, पर्वत शिखर पर हैं सकराय धाम…, दिल की बात मइया जी ने…., वो कौन हैं जो मुझको दी पहचान…. आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में शाकंभरी माता परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।