बिष्टुपुर में 3 घंटे के भीतर 20 लाख की चोरी से शहर में मचा हड़कंप
जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला, जहां महज तीन घंटे के भीतर चोरों ने 20 लाख रुपये के गहनों और एक लाख रुपये नगद चोरी कर लिए। यह घटना शहर के सबसे प्रमुख और पोस्ट इलाके में घटी, जहां चोरी की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं।
चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए डॉग स्क्वाड को मौके पर भेजा और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सवाल यह उठता है कि शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में इस तरह की बड़ी चोरी कैसे हुई, जहां सांसद, विधायक, डीसी और एसएसपी जैसे बड़े अधिकारी रहते हैं। तीन घंटे के भीतर इस वारदात को अंजाम देकर चोर आराम से फरार हो गए, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल, सीसीआर और डीएसपी इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इस घटना ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है और पुलिस प्रशासन से अधिक सतर्कता की उम्मीद जताई जा रही है।