बिष्टुपुर में 1501 निशान के साथ निकली शोभा यात्रा में झूमते रहे श्रद्धालु
भक्तिमय उत्सव में हुआ श्री श्याम प्रभु के शीश का नगर भ्रमण
जमशेदपुर। श्री श्याम सेवा समिति की ओर से श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर विष्टुपुर में चल रहे श्री श्याम बाबा का पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चतुर्थ दिन शनिवार की सुबह देवता का पूजन, महास्नान, हवन, एवं शैयाधिवास धर्मानुष्ठान हुआ। शनिवार संध्या 4.31 बजे से गाजे बाजे के साथ श्री श्याम प्रभु के शीश का नगर भ्रमण एवं भव्य निशान पद यात्रा मंदिर परिसर से निकली। बिष्टुपुर मेन रोड का भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुॅची। मुख्य यजमान रेखा-मुकेश अगीवाल ने शाम को निशान की पूजा सहित सुबह के सभी धर्मानुष्ठान को संपन्न कराया। सभी धर्मानुष्ठान पांच पुरोहितों पंडित संजय शर्मा, कमल शर्मा, मनीष शर्मा, बजरंगलाल शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। दिन भर मंदिर परिसर श्याम भक्तों की भीड़ से पटा हुआ था। श्याम प्रभु के जयकारे से वातावरण भक्तमय बना रहा। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैडबाजा समेत एक वाहन पर सजा श्री श्याम प्रभु के शीश का दरबार एवं दो घुड़सवार के साथ बाबा श्याम और हनुमान जी का बड़ा ध्वजा लिये भक्त चल रहे थे। 1501 भक्त निशान लिये चल रहे थे, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। सैकड़ों की संख्या में निशान के बिना भी भक्तगण पद यात्रा में शामिल हुए। निशान पद यात्रा के दौरान महिलायें श्याम भजनों पर खूब झूम रही थीं। श्याम भजन पर थिरकते भक्तों ने जमकर लुत्फ़ उठाये। शोभा यात्रा के दौरान श्याम प्रभु के लगते जयकारे वातावरण को श्याममय कर रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान जय श्री श्याम, शीश के दानी, हारे का सहारा के जयघोष पूरा मार्ग गूंजता रहा। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के खाटू धाम से पृथ्वी सिंह चौहान (मंत्री, श्री श्याम मंदिर कमिटी खाटू) शनिवार को शहर पहॅुचे। सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर कमिटी द्धारा पृथ्वी सिंह चौहान का स्वागत किया गया। चौहान भी शोभायात्रा में शामिल हुए। पांचवें दिन रविवार 19 जनवरी की सुबह 11.37 बजे से देवता का पूजन, श्री श्याम प्रभु का प्रथम श्रृंगार, प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती के दर्शन तथा संध्या 7.31 बजे से भव्य कीर्तन का आयोजन होगा।