FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में सजावटी लाईटों की अत्याधुनिक शो-रूम शीशमहल का उद्घाटन बुधवार को

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित जेजे हाईट्स के प्रथम तल्ले पर सजावटी लाईटों की अत्याधुनिक शो-रूम शीशमहल का उद्घाटन बुधवार 6 जुलाई को हागा। पूर्ण रूप से वातानुकुलित अत्याधुनिक यह शोरूम लगभग 5000 वर्गफीट में निर्मित है। शो-रूम की आंतरिक साज-सज्जा एवं दिखाए गए उत्पाद सजावटी सज्जा की शौकीन ग्राहकों को निश्चित ही यह शोरूम पसंद आयेगा। सोमवार को यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में हरि किशन रस्तोगी, गगन कुमार रस्तोगी एवं पवन कुमार रस्तोगी ने संयुक्त रूप से दी। रस्तोगी बंधुओं ने आगे बताया कि शीशमहल की इस नई शो-रूम में विभिन्न नामी गिरामी कम्पनियों के एलईडी वॉल लाईट, झुमर, गेट लाईट, गार्डेन लाईट, आर्टिफिशियल फलावर एवं प्लाँट, सिरामिक एवं ब्रास के फलावर वास, डिजाईनर वॉल क्लॉक, वॉल हैंगिंग्स, मुर्तियाँ सहित अन्य कई प्रकार के गिफ्ट आईटम उपलब्ध हैं। पूनः उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ झुमर की एक लम्बी रेंज जो घर से लेकर होटलों के लिए या अन्य व्यवसायिक संस्थानों के लिए भी उपलब्ध है। उक्त झुमर 300 एमएम से लेकर 800 एमएम तक उपलब्ध है जो एलईडी बल्ब से रंग बिरंगे कलर में लाईट देगा और यह झुमर छत से 1 फीट से लेकर 15 फीट नीचे तक लटका सकते हैं।ग्राहकों की पसंद के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद एक बेहतर कीमत पर बेहतरीन डिजाईनों के कारण ही हमें 30 वर्षों से जमशेदपुर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों के ग्राहकों का विश्वास बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button