FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में वीरांगनाओं ने मनाया आजादी का महोत्सव बच्चों की प्रस्तुति रही शानदार

जमशेदपुर। देश का 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की ओर से आजादी महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिष्टुपुर क्लब हाउस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और राष्ट्रगान गाकर किया गया। पूरा कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारतीय सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। अध्यक्षता कोल्हान प्रमंडल की अध्यक्ष प्रीति सिंह और संचालन रिद्धि सिंह ने की। इस अवसर पर रेनू सिंह ने कहा की वीरांगनाओं ने इस महोत्सव के माध्यम से बहुत ही अच्छा संदेश देश के इन बच्चों को दिया है। वीरांगनाओं ने

देश की स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भारत को किसी भी देश से बेहतर बनाने का संकल्प लिया, फिर चाहे हम किसी भी रंग जाति धर्म भाषा के हो और वीरांगनाओं ने एक छोटी सी कोशिश की। बच्चों और महिलाओं के माध्यम से अपने देश को एक करने की छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसमे डांस, संगीत, झांकी आदि शामिल है। मौके पर महिलाओं ने भी डांस गाना और झांकी दिखाई और सभी ने मिलकर बच्चों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष उनके उपयोग की सामान दिया गया और बच्चों को जो हमारे देश की उज्जवल भविष्य हैं। उन्हें यह दिखाया गया कि हम सभी देशवासी एक हैं और इस पूरी दुनिया में एकता से बढ़कर कुछ भी नहीं है। प्रोग्राम में सभी वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा सिंह, रूबी सिंह, अंजली सिंह, नीलम सिंह, प्रतिमा सिंह, माला सिंह, मंजू सिंह, अर्चना सिंह, चित्रलेखा सिंह, गुड़िया सिंह, सुनीता सिंह, राखी सिंह, सुनीता सिंह, खुशबू सिंह, धृति सिंह, किरण सिंह, संध्या सिंह, प्रमिला सिंह, पार्वती सिंह, निर्मला सिंह, सीमा सिंह, ममता सिंह, आभा सिंह, शीला सिंह, उर्मिला सिंह,संगीता सिंह सभी वीरांगनाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button