FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर में बंटी ने लगाई छबील, सांसद-विधायक पहुंचे

जमशेदपुर । सिख समाज के पांचवे गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी दिवस पर आज बिष्टुपुर मेन रोड कमानी सेंटर के समीप सतिंदर सिंह बंटी, प्रणीत सिंह एवं उनके परिवार की ओर से छबील लगाई गई. इस दौरान राहगीरों के बीच चना व मीठा शर्बत का वितरण किया गया. मौके पर अतिथियों के रुप में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी सिंह, भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रसाद, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह, भाजपा नेत्री अरविंदर कौर, कांग्रेस नेता फिरोज खान सहित कई लोग शामिल हुए व अपने हाथों से लोगों में वितरण भी किया. इसके पूर्व सामूहिक अरदास कर लोगों की सेवा शुरु की गई. पूर्वाह्न लगभग 11 बजे से चना व शर्बत वितरण शुरु हुआ, जो अपराह्न 2 बजे तक चलता रहा. इस दौरान सैकड़ों लोगों को शर्बत पिलाकर गर्मी में राहत पहुंचाया.
मौके पर श्री बंटी ने कहा कि सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव जी को अपना धर्म छोडऩे के लिये गर्म तवे पर बिठाकर यातनाएं दी गई थी. इसलिये उनकी याद में पूरे माह शिविर लगाकर लोगों की सेवा की जाती है. इसे सफल बनाने में युवराज अग्रहरि, सतवीर सिंह सोमू, दिलीप, मिंटू दास, अभिषेक सिंह, जगतार सिंह नागी, लवली सिंह, सोनू ठाकुर सहित कई लोग सक्रिय रहे तथा लोगों की सेवा की.

Related Articles

Back to top button