FeaturedJamshedpurJharkhand

ज़ाकिर नगर मानगो में मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत किया गया

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान को बुलाकर “दारेन अकैडमी अंडर रजा फाउंडेशन” के संस्थापक सह जाकिर नगर मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक रोड नंबर 13 ज़ाकिर नगर मानगो में मौलाना अंसार खान का जोरदार स्वागत किया। मुफ्ती अब्दुल मलिक साहब ने मौलाना अंसार खान को अपने दारेन अकैडमी में पढ़ने वाले बच्चों और टीचरों से मुलाकात कराया। दारे एकेडमी में हिफज कुरान के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम मैट्रिक की तालीम भी दी जाती है। अंसार खान ने बच्चों से मुलाकात करते समय उनका नाम कहां से आए हैं,और किस क्लास में पढ़ते हैं, और यहां पर क्या-क्या पढ़ाई होती है, बच्चों से पूछा गया। यहां बच्चों ने बताया कोई बच्चा उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, बिहार, पंजाब एवं नेपाल के छात्र ने बताया कुरान हिफज के साथ-साथ हिंदी इंग्लिश इत्यादि शिक्षा पढ़ाई जाती है। मौलाना अंसार खान ने सभी बच्चों को बताया तालीम शिक्षा वह चीज है, आप ही के बीच में पढ़कर कोई पुलिस ऑफिसर कोई वकील कोई डॉक्टर बनकर अपने मां-बाप और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इंसान के पास रुपया दौलत होती है। दोलत चोरी हो सकता है दौलत बांटने से खत्म हो सकता है लेकिन आपकी तालीम और शिक्षा कोई चोरी नहीं कर सकता। और आप इस तालीम शिक्षा को पढ़कर जितना लोगों के बीच बाटेंगे वह कभी खत्म नहीं हो सकती। अंसार खान ने दारेन अकैडमी के संस्थापक मुफ्ती अब्दुल मालिक साहब का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया। क्योंकि दारेन एकेडमी में दीन और दुनिया की तालीम दी जाती है। भारत के कई राज्यों के यहां बच्चे पढ़ते हैं। दारेन अकैडमी के सभी टीचरों से मुलाकात किया। बच्चों के पढ़ाने वाले टीचर मौलाना हाफिज, इम्तियाज मिस्बाही, कारी मोहम्मद मुजम्मिल, हाफिज मुसद्दीक, मास्टर मोहम्मद आफताब, मास्टर जियाउल हक, मास्टर अल्ताफ, मास्टर सुपर सोरेन इत्यादि।

Related Articles

Back to top button