बिष्टुपुर में खुला बारबेक्यू नेशन का पहला आउटलेट
जमशेदपुर। शुक्रवार को बिष्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया में भारत में अग्रणी कैजुअल डाइनिंग चेन में से एक बारबेक्यू नेशन ने अपना नया आउटलेट लॉन्च किया। जिसे दीप प्रज्वलित कर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुमन मुखर्जी ने शुभारंभ किया। साथ ही जरूरतमंद परिवार के 15 बच्चियों को भोजन कराया और उन्हे उपहार स्वरूप स्कूल बैग भेंट किया। रांची के बाद झारखंड का यह दूसरा आउटलेट, बारबेक्यू नेशन हैं, जो अब तक देश भर में 190 व पूर्वी भारत में 22वां आउटलेट होगा। इस मौके पर सुमन मुखर्जी ने बताया कि लाइव आन द टेबल ग्रिल की अवधारणा वाले यह रेस्टोरेंट 5176 वर्गफीट में फैला हुआ है जहां 130 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है। बेहतर इंटीरियर, लाइव किचन के साथ यहां कारपोरेट लंच, पारिवारिक समारोह के लिए बेहद उपयुक्त स्थल हैं। रेस्टोरेंट में पूरी तरह से बुफे की व्यवस्था है जिसमें 599, 699 व 799 रुपये में शहरवासियों को 80 तरह के व्यंजन अनलिमिटेड खाने को मिलेगा। मांसाहारी व्यंजन में प्रसिद्ध मैक्सिकन चिली गार्लिक फिश, हॉट गार्लिक चिकन विंग्स, तंदूरी तंगड़ी, काजुन सिक कबाब, कोस्टल बारबेक्यू झींगा सहित चिकन दम बिरयानी, राजस्थानी लाल मास और दम का मुर्ग अन्य का आनंद ले सकते हैं। वहीं, शाकाहारी लोगों के लिए मुंह में पानी ला देने वाले कूटीमिर्च का पनीर टिक्का, वोक टॉस्ड सहित पनीर बटर मसाला, मेथी मटरमलाई, दाल-ए-दम और वेज दम बिरयानी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा सिक कबाब, शबनम के मोती मशरूम, पूरी कबाब, और शहद तिल दालचीनी अनानास का स्वाद मिलेगा। साथ ही यहां लाइव काउंटर में विभिन्न प्रकार के वेज व नॉन-वेज व्यंजनों का विकल्प शहरवासियों को मिलेगा जैसे इसमें मिर्च क्रिस्पी पूरी, पालक चाट, मार्गरिटा पिज्जा, कीमा पाव और चिकन सिक का स्वाद मिलेगा। इसके अलावा डेजट में चॉकलेट ब्राउनी, रेड वेलवेट पेस्ट्री, अंगूरी गुलाब जामुन, केसरी फिरनी सहित कुल्फी के विभिन्न रेंज भी मिलेगी।