बिष्टुपुर बेमिसाल को 10 विकेट से हरा कदमा कमाल की टीम फाइनल में
जमशेदपुर। जमशेदपुर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट कप में सोमवार को आर्मरी ग्राउंड खेले गए सेमीफाइनल में बिष्टुपुर बेमिसाल को 10 विकेट से हराकर कदमा कमाल की टीम फाइनल में पहुंच गई। मंगलवार को टेल्को टशन और कदमा कमाल के बीच आर्मरी ग्राउंड में फाइनल मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें अब तक चार-चार मैचों में एक में भी हारी नहीं है। उधर, सेमीफाइनल में टॉस जीत कर कदमा कमाल की टीम ने फिल्डिंग चुना। बिष्टुपुर बेमिसाल की टीम निर्धारित 10 ओवर में 52 रनों पर सिमट गई। इसमें प्रियरंजन ने 13 और श्याम झा ने 9 रन बनाए। बिष्टुपुर की टीम अपनी पारी में मात्र एक ब्राउंडी ही लगा पाई। गेंदबाजी में कदमा कमाल के घातक गेंदबाजी जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट और युवा खिलाड़ी प्रशांत ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिये। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कदमा कमाल की टीम ने 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। बिना कोई विकेट खोए कदमा कमाल की टीम ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। युवा खिलाड़ी प्रशांत ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 16 गेंदों में 38 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इसमें 3 छक्के भी शामिल हैं। दूसरे छोर से प्रशांत का साथ दे रहे कालीचरण ने 11 गेंद में 6 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। चौथे ओवर की अंतिम गेंद में प्रशांत ने छक्का लगाया और इसी के साथ टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। मैच में स्कोरर अमितेश कुमार मिश्रा, अंपायर कुणाल मिश्रा और लालू प्रसाद यादव ने अपने निष्पक्ष फैसले से दोनों टीम और दर्शकों को भरोसा जीता।