FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर तुलसी भवन में 14 से 16 जुलाई तक लगेगा फैशन एक्स मेला

जमशेदपुर. नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा तीन दिवसीय फैशन एक्स मेला का आयोजन आगामी माह 14 से 16 जुलाई तक सावन के उपलक्ष में किया जा रहा हैं। बिष्टुपुर तुलसी भवन में लगने वाला यह सावन का पहला मेला होगा। जिसमें डिजाइनर राखियों एवं लड्डू गोपाल के पोशाक सहित डिजाइनर साड़ी, ब्यूटी प्रोडक्ट, किड्स वियर, जेवेलरी, होम डेकोर, हैंडीक्राफ्ट आइटम, हैंडलूम आइटम आदि के 60 से अधिक स्टॉल होगें। इसके प्रचार-प्रसार हेतु एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो समेत समाजसेवी कमल अग्रवाल, अरूण बांकरेवाल, प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल, सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने संयुक्त रूप से पोस्टर विमोचन किया। मौके पर शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि जो महिलाएं अपने घर पर काम करती हैं उन्हें संस्था की तरफ से एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है, ताकि वे बाहर निकल कर अपने कारोबार को और आगे बढ़ा सके। इसमें जमशेदपुर के बाहर से भी स्टॉल लगाने के लिए महिलाएं आयेगी। स्टॉल बुकिंग हेतु संयोजिका विनीता नरेड़ी 7004811151 एवं सरोज बंसल 7488918224 से संपर्क किया जा सकता हैं। मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, नीलम देबूका, पारुल चेतानी आदि सदस्यों का योगदान मिल रहा हैं।

Related Articles

Back to top button