FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय की जीत : महेद्र पांडेय

जमशेदपुर। बिलकिस बानो केस में गुजरात सरकार की माफी नीति को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों की सजा माफी को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कुमार पांडेय ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार न्याय के साथ खिलवाड़ कर रही थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि बिलकिस बानों के साथ जिस तरह की बर्बरता बरती गई। उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि गुजरात सरकार जानबुझकर आरोपियों को बचा रही थी। गुजरात सरकार ने न्यायिक प्रणाली की अनदेखी कर नियम विरूद्ध जाकर दोषियों को माफी दी थी। अब सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जाना होगा। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने राहुल गांधी को भी मोदी सरनेम मामले में सजा दिलाकर न्याय की अवहेलना की थी। लेकिन उस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को न्याय देकर कानून की रक्षा की। उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से न्यायपालिका के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button