बिरसानगर में महिला जली लड़की वालों ने लगाया लड़का पक्ष पर आरोप कहा दहेज के लिए जलाया है मेरे बेटी को
जमशेदपुर;बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 6 निवासी कमलजीत कौर ने अपने आपको आग लगा लिया जिस वक्त महिला जल रही थी उस वक़्त उसका पति वही पर मौजूद था ।जिसके बाद ससुराल वालों ने आनन फानन में उसे एम जी एम अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें TMH रेफेर कर दिया जहाँ पर उसका इलाज़ चल रहा है कमल के पति अमन की ये तीसरी शादी है इससे पहले अमन की पहली पत्नी का 2016 में बीमारी से देहांत हो गया उसके बाद अमन सिंह की दूसरी पत्नी 2018 में फांसी लगा ली थी जिसमे अमन सिंह को जेल भी हुई थी परिजनों का आरोप है कि अमन ने खुद उसे किरोसिन तेल छिड़क कर जला दिया है अमन और कोमल की शादी 2020 में लॉक डाउन के वक़्त हुई थी । दोनों पक्ष TMH में आपस में लड़ रहे थे दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे थे मिली जानकारी के अनुसार कोमल का शरीर 60% जल चुका है महिला का माइक रामगढ में है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने खुदसे अपने आपको आग लगाया है। क्योंकि उसका पति उसको सहयोग नही करता वही लड़की वालों का कहना है कि उनकी बेटी को उसके पति ने जला कर मारने की कोशिश की है क्योंकि कमल के ससुराल वाले उसे न खाना सही से देते थे और उसके साथ हर वक़्त दहेज को कर मार पीट करते। थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
अमन सिंह एवम कमलजीत कौर की तस्वीर,