बिरसानगर में बनेगा किफायती आवास योजना में 9592 आवास
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी)के अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवास परियोजना मे कुल 9592 आवास का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसमें अब तक कुल 18 ब्लॉकों में 5618 फ्लेट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जिसमें से 3836 लभूको ने ₹5000 का चालान बैंक में जमा करते हुए अपना घर का सपना सुनिश्चित कर लिया है,
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार जी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना की टीम ने बिरसानगर किफायती आवास परियोजना का निरीक्षण किया जिसमें संबंधित संवेदक को गुनवक्ता पूर्ण कार्य करने, परियोजना से संबंधित बोर्ड लगाने तथा कार्य मे लगे सभी लोगों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने का निदेश दिया गयाl निरिक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, टाउन प्लानर श्री दीपक मांझी, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर, धनंजय कुमार, डी पी एम, ए पी एम, तथा संवेदक उपस्थित थे l