बिरसानगर में जोरदार तरीके से चल रहा सूद के नाम पर ठगी का धंधा महिलाएं पहुँची शिकायत करने बिरसानगर थाना
विगत कई सालों से ना जाने कितनी महिलाएं ठगी की शिकार हो चुकी है जिनको पुलिस कानून के बारे में कोई जानकारी नही वैसी वैसी कितनी ही महिला पुरुष सुध के नाम पर ठगी की शिकार हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र से आया हैं जहां पहले तो एक दोस्त और एक हमदर्द बन कर साथ देने की बात की जाती हैं लेकिन बाद में वही हमदर्द आपको थाना पुलिस और कोर्ट की धमकी दे कर डरता है तो ऐसे में जानकारी के अभाव में लोग कहा और किसके पास जायेगे। बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 1बी की रहने वाली शिला मुकुल और उसके पति उपेंद्र शर्मा के ऊपर आरोप लगाया हैं की वह महिला सुध के नाम पर न जाने कितने लोगों का घर बर्बाद कर चुकी है पहले तो वह महिला एक अच्छी दोस्त हमदर्द बन कर किसी के तकलीफ में साथ देती है उसके बाद वह एक सादे पेपर में महिलाओं का साइन लेती है।और बाद में उन महिलाओं को अपने मन मुताबिक पैसे देने के लिए परेशान करती है और पैसे ना देने पर उसके साथ मारपीट और जेल भेजने की धमकी देती है। जब यह बात भारतीय जनतंत्र मोर्चा के लोगो को लगी तो वह लोग महिलाओं को लेकर शिकायत करने बिरसानगर थाना पहुँच गए।जब यह बात शिला मुकुल को पता चली तो वह घर मे ताला लगा कर फरार हो गयी फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है महिलाओं के मुताबिक वह महिला अब तक 100 से ज्यादा लोगो को अपना शिकार बना चुकी है इस मामले को लेकर भाजमो से धर्मेंद्र प्रसाद, विकाश गुप्ता, ऍम चंद्रशेखर राव, शंकर कर्मकार, राजू कर्मकार, जीतेन्द्र कुमार, सीमा दास, सरस्वती खामरी, मिना लोहार,एवम अन्य लोग उपस्थित थे।
फिलहाल बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने सभी महिलाओं को कह है। कि पुलिस उनके साथ है उनको किसी से भी डरने की ज़रूरत नही है ।और कोई भी महिला शिला मुकुल को कोई भी पैसा तत्काल नही देगा।