FeaturedJamshedpur

बिरसानगर मण्डल अंतर्गत रविदास समाज की ओर से धूमधाम से रविदास जयन्ती मनाया गया

जमशेदपुर। बिरसानगर जोन नम्बर 8 के हरि मन्दिर प्रांगण में रविदास जयन्ती मनाया गया। इस पावन अवसर पर रविदास समाज के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय जोन नम्बर 8 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, भाजमों जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव जी उपस्थित हुए। इस दौरान बिरसानगर मण्डल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव,जिला मंत्री राजेश झा,विकास गुप्ता,एस. टी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया,पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार,छोटू रविदास,भोला रविदास,हराधन रविदास,गोवर्धन रविदास,बलराम रविदास,इन्हो रविदास,दीपक रविदास,तिजू रविदास,रामू मास्टर,अमरजीत सिंह,अजय रजक,विनीत कुमार,सुबोध रविदास,रंजीत रविदास,मनोरंजन रविदास,अनूप रविदास,मुकेश रविदास,राजेन्द्र रविदास,सुरेश रविदास समेत समस्त रविदास समाज के नौजवानों ने अपना योगदान दिया ।

Related Articles

Back to top button