FeaturedJamshedpurJharkhand

बिरसानगर की भांति एकता दिखाने की जरूरत : कुलदीप


जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी केवरी उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बिरसानगर की भांति सभी को एकता दिखाने की जरूरत पर बोल दिया है। उनके अनुसार सरदार परमजीत सिंह रोशन के लिए रंगरेटा गुरु का बेटों ने एकता दिखाई है और उन्हें अगले 3 साल के लिए बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान चुन लिया गया।
इसके लिए बिरादरी के सभी लोगों और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह बधाई के पात्र हैं।
वरीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने नए प्रधान परमजीत सिंह रोशन को बधाई देते हुए कहा कि बारीडीह कमेटी में भी जो कुछ चल रहा है, वह पंथ एवं कौम के हित में नहीं है।
वहां भी रंगरेटों को आगे आकर समाज को एक नई दिशा एवं एकता को मजबूत करने की जरूरत है। उनके सरदार कुलदीप सिंह के अनुसार गुरु के बेटे सभी को साथ लेकर चलते हैं और भेदभाव नहीं करते हैं। उनके अनुसार उनकी पूरी कोशिश है कि बारीडीह में भी एकता स्थापित हो और वहां से भी एक नया संदेश पंथ एवं कौम को जाए।

Related Articles

Back to top button