FeaturedUttar pradesh
बिना पंजीकरण के बडो़खर मे चल रहे मेडिकल स्टोर
नेहा तिवारी
प्रयागराज। विकासखंड कोराव के यूपी बार्डर पर बडो़खर गांव स्थित है उक्त गांव काफी जनसंख्या वाला गांव है जहा पर सरकार व्दारा लाखो रु0 की लागत से बामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरीबो मजदूरो व हर वर्ग के लोगो का इलाज की। सुविधा सकुशल डाँ व्दारा मिल सके इसके लिए सरकार व्दारा लाखो खर्च भवन बनाया गया है लेकिन कोई डाँ नही आते जिसकी शिकायत शासन से की गई न तो कोई कार्यवाही की गई और ना ही कोई डाँ बैठ रहा है। इसका फायदा क्षेत्र के झोलाछाप डाँ को मिल रहा है। और वो मौके का फायदा उठाकर क्षेत्र के गरीब निरीह भोली भाली जानता का जेब ढीली कर अपनी जेब भर रहे है। जिम्मेदार लोग भी ऐसे डाँ को चिन्हित कर कोई कार्यवाही नही करते है जिससे उनका मनोबल और बढा हुआ है बडो़खर बाजार मे कुछ लोगो के पास मेडिकल का प्रमाण पत्र है।