बिग ब्रेकिंग टीकमगढ़ जतारा पॉलिथीन में रहने को मजबूर आदिवासी
जमशेदपुर। जतारा विधानसभा की हरिजन बस्ती झाझरन में कई आदिवासी परिवार रहते है पॉलिथीन के मकान में ,जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं गरीब आदिवासियों को लेकर चलाई है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कई सम्मेलन आयोजित किए लेकिन वही जतारा विधानसभा के हरिजन बस्ती में लोग हो रहे आवास के लिए परेशान आदिवासियों को नहीं मिला कोई लाभ वही निवासरत सुधा आदिवासी ने बताया की आवास योजना हो या अन्य कोई भी योजना हो हम आदिवासियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता न राशन मिलता है और न ही नमक लेकिन अन्य करोड़ पति लोगो को हर योजना का दिया जाता है लाभ वही मनोहर कुशवाहा ने बताया की जतारा विधानसभा के विधायक हरिशंकर खटीक है लेकिन उनके इतने लंबे कार्यकाल में उन्होंने कभी इस बस्ती की तरफ नही देखा इस बस्ती से महज चंद कदम पर उनका निवास है कोरोना जैसे कठिन समय में एक भी जनप्रतिनिधि ने हम लोगो की खबर नहीं ली
वही इस बारे में नगरपालिका में पदस्थ सहायक ग्रेड3 आशीष सोनी से बात की तो उन्होंने बताया की 245 के डीपीआर में जिन लोगो के आवास स्वीकृत हुए है उनकी पहली किस्त डालने का कार्य किया जा रहा है और जिनको आवास नहीं मिले उनको भी जल्द ही उपलब्ध कराए जायेगे।